औरैया // सहार ब्लॉक के सहायल गाँव के एक किसान जीतू कुशवाहा ने नीबू की बागवानी से लाखों रुपये कमा कर इसे साबित कर दिखाया है इसके साथ नीबू की खेती से दूसरे किसानों को भी रोजगार दे रहें है पारंपरिक खेती गेहूं व धान की फसलों से कहीं ज्यादा वह बागवानी को फायदेमंद मानते हैं नीबू आमतौर पर सभी को पसंद है, खासकर गर्मियों में इसकी माग बढ़ जाती है इसलिए सहायल गाँव के रहने वाले किसान जीतू कुशवाहा ने एक बार नीबू की खेती में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया उन्होंने बताया कि केवल दस पौधों से इसकी 2016 में शुरुआत की और अब उनके बाग में 200 से अधिक पेड़ हैं जो साल के दो सीजन में अच्छी खासी खेप दे देते हैं बाजार में इस बार नीबू का भाव 150 रुपये प्रति किलो रहा प्रत्येक पेड़ से 10 किलो तक पैदावार हुई एक सीजन में तीन लाख रुपये तक की कमाई हुई, उनका कहना है उन्होंने गाँव की महिलाओं को भी अपने बाग में रोजगार के रूप में काम दिया, खुद आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ उन्होंने गांव की कुछ महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया है इन महिलाओं को इस बात की खुशी है कि उन्हें अब काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ता है निराई, गुड़ाई नीबू तोड़कर कैरेट में भरने व छटाई समेत कई काम बाग में महिलाएं ही करती हैं इसके लिए उन्हें मेहनताना भी दिया जाता है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने