औरैया // थाना फफूंद क्षेत्र की बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर केशमपुर सहकारी संघ के पास रास्ते में आए कुत्ते से टकरा कर बाइक फिसल जाने से युवक ऑटो के नीचे आ गया जिससे हेलमेट चकनाचूर हो जाने से सिर पर आई गंभीर चोटों से उसकी मौके पर मौत हो गई फफूंद थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी विवेक कुमार (28) पुत्र दीपक सिंह फेरी लगाकर कपड़े बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था, रविवार सुबह वह बाइक से अपनी बहन शीतल को लेने के लिए उसकी ससुराल इटावा जा रहा था फफूंद-बाबरपुर मार्ग पर केशमपुर सहकारी संघ के सामने रोड पर अचानक आए कुत्ते से बाइक टकरा कर फिसल गई, इसी बीच बाबरपुर की ओर से आ रहे ऑटो ने उसे रौंद दिया जिससे उसके हेलमेट के परखच्चे उड़ गए और सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई हादसे के बाद चालक ऑटो लेकर भाग निकला ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल की मदद से घटना की जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी चार वर्ष पहले हुई थी उसकी एक तीन वर्षीय बेटी दिव्यांशी भी है थाना अपराध निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- बाइक फिसलने से ऑटो के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know