सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था द्वारा केंद्रीय प्रशासनिक सेवाओं, राज्य प्रशासनिक सेवाओं एवं उच्च सरकारी पदों से चयनित युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया
लखनऊ l सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था पिछले कई वर्षों से केंद्रीय प्रशासनिक सेवाओं , न्यायिक सेवाओं , एवं अन्य उच्च सरकारी पदों से चयनित युवाओं के उत्साह वर्धन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करती है l
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैप्टन चत्तर सिंह हुड्डा, विशिष्ट अतिथि करनल सिंह आईपीएस थे l विशिष्ट जनों में प्रोफेसर प्रेमब्रत, संजीव कुमार , सुरेन्द्र सोलंकी , सचिन अहलावत, सुरेन्द्र पहल, हवा सिंह, योगेश कुमार सिंह , एस एस राणा , पी के सिंह, हरपाल सिंह, मुकेश सिंह आदि की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई l
सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, चयनित अभ्यर्थियों एवं उनके परिवारजनों तथा सदस्यों का स्वागत करते हुए युवा प्रतिभाओं और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी l उन्होंने कहां यह प्रतिभाएं निश्चित रूप से समाज और राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव लाएंगे l उन्होंने संक्षेप में सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि सभी के अथक प्रयासों से यह संस्था वट वृक्ष की तरह आगे बढ़ रही है जिसकी शुरुआत डिप्लोमा कोर्सो से हुई थी l संस्था द्वारा संचालित संस्थानों की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि संस्था के संस्थान भारत के श्रेष्ठ संस्थानो में अपना स्थान बना चुके हैं l उन्होंने कहा कि हमारे वी वी ए कोर्स वर्ष 2019 में देश के 13वे नंबर पर था और यह आज 8वे नंबर पर पहुंच चुका है l इसी प्रकार वी सी ए कोर्स वर्ष 2109 में 16 वे नंबर पर था यह अब तीसरे नंबर पर है l संस्था में संस्थानों के विद्यार्थियों ने अब तक कुल 64 गोल्ड मेडल प्राप्त किए है l संस्था के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में महाराज सूरजमल के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना करने का लक्ष्य है l
संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण शिक्षा में सुधार करना भी है जिस पर विभिन्न सरकारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है l उन्होंने कहा कि संस्था जरूरतमंदों को छात्र ब्रत्ति भी प्रधान करती है l अब तक संस्था द्वारा लगभग 300 छात्रों को तीन करोड़ रुपए की छात्र वृत्ति प्रदान की जा चुकी है l सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे जरूरतमंद छात्रों को भी संस्था छात्र वृत्ति देती है जिसमे अब तक 82 लाख रुपए की छात्र वृत्ति दी गई है l जिनमे से 61 छात्र सिविल सेवा में चयनित हुए है l इस कार्य में करनल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण युवा केन्द्र की 30 सदस्यों की कर्मठ टीम इस कार्य में सहयोग करती है l उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अब आपकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है तथा आपको ग्रामीण क्षेत्र अर्थात् जड़ो को नहीं भूलना चाहिए l
इस समारोह में उन प्रतिभाशाली युवाओं को सपरिवार सम्मानित किया गया है जिन्होंने केंद्रीय, प्रशासनिक सेवाओं, राज्य प्रशासनिक सेवाओं , न्यायिक सेवाओं तथा अन्य सेवाओं में चयनित होकर अपना तथा समाज का नाम रोशन किया है l
इस समारोह में 32 चयनित युवा अपने परिवार के साथ इस समारोह में आए l

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know