उतरौला(बलरामपुर) थाना कोतवाली श्रीदत्तगंज बलरामपुर  ग्राम पंचायत गिद्धौर भैयक डीह निवासी मिश्री लाल पुत्र जगन्नाथ ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को ऑनलाइन के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
 उन्होंने बताया कि 4 /7/2023 को समय लगभग रात्रि 9:00 बजे गांव के दबंग व्यक्ति धनीराम पुत्र छीटू  लालता प्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद व शिव प्रसाद पुत्र सागर ने मां बहन बेटी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुएमेरे घर में घुस आए और प्रार्थी को लात घुसा मूका थप्पड़ से मारकर गिरा दिया और गांव के ही शिवप्रसाद ने कहा कि इसे जान से मार डालो हम सब देख लेंगे। विपक्षी शिव प्रसाद पुत्र सागर के ऊपर 302 का  अपराधिक मुकदमा   चल रहा है और विपक्षी गण दबंग सर्कस  व अपराधी किस्म के व्यक्ति है। प्रार्थी को मारते वक्त हल्ला गुहार होने से गांव के लोग के आने से विपक्षी गण वहां से भागते वक्त कहा कि हम लोग दुबारा आकर तुम्हें जान से मार देंगे विपक्षी अपराधिक प्रवृति किस्म का व्यक्ति है। प्रार्थी के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है इस संबंध में प्रार्थी के द्वारा पहले भी कई प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है 
लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है और विपक्षी आज भी बार-बार जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने