रेहरा माफ़ी में हुआ जश्ने ईदे ग़दीर का भव्य आयोजन

 उतरौला(बलरामपुर) शनिवार की शब रेहरा माफ़ी के ईमाम बारगाह इब्ने हसन मरहूम में अंजुमने वफ़ाए अब्बास के बैनर तले पच्चीस साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम जश्ने ईद ए ग़दीर का आयोजन किया गया 
महफ़िल की अध्यक्षता हाजी फ़हमीद रज़ा साहब ने की और संचालन नैय्यर बहिश्ती जलालपुरी ने किया
महफ़िल में मुख्यातिथि के रूप में एम जे एक्टिविटी के संरक्षक अंसार हुसैन,समीर रिज़वी और कस्टुवा गोंडा के पूर्व प्रधान क़ैसर अब्बास शामिल रहे 
महफ़िल को संबोधित करते हुए मौलाना ताहिर अब्बास साहब ने बताया मुहम्मद साहब ने 18 ज़िललहिज को अपने आखरी हज से वापसी के दौरान गदीरे खुम नामक स्थान पर सवा लाख हाजियों के बीच में हज़रत अली को अपना उत्तराधिकारी बनाया
इसी की याद सारी दुनिया भर के शिया समुदाय के लोग खुशियां मनाते हैं 
पिछले पच्चीस सालों से होती आ रही इस महफ़िल में मौलाना ज़ायर अब्बास,बेताब हल्लौरी इरफ़ान हैदर,अनीस उतरौलवी,आबिस सुल्तानपुरी,क़ासिम गोंडवी, सफ़दर बहिश्ती ,अबरार बलरामपुरी,शुजा उतरौलवी,अली मेंहदी जलालपुरी,मीसम उतरौलवी,रुशेद आज़मी,जावेद हैदर ने अपना तरही कलाम पेश किया
इस अवसर पर मौलाना खुमैनी हैदर,हाजी अली जाफ़र,तौसीफ़ हसन,अब्बास जाफ़र,तौक़ीर हसन,मोजिज़ अब्बास,अजमल रिज़वी,मुहम्मद आलिम,अली शहंशाह,मुहम्म्द सालिम, कैफ़ी रिज़वी,नदीम हैदर,मुहम्मद तालिब,मिसाक़ हैदर,अहसन मुर्तुजा आदि अब्बास के अलावा उतरौला,अमया देवरिया,कस्टुवा, पिपरा के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे 
अंत में अंजुमन के सदस्यों ने बाहर से आए हुए मेहमानों को पुरुस्कार देकर उनका धन्यवाद किया
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने