जौनपुर। चौकियां धाम में शीतलाष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में सावन माह की शीतला अष्टमी तिथि के पावन पर्व पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का श्रृंगार करके आरती पूजन किया गया। भक्तों की भारी कतार लगी रही। बारी—बारी से भक्तजन दर्शन—पूजन करते नजर आए। अष्टमी तिथि होने के कारण बसीऔरा पूजन में हलुवा, पूरी, रोठ, अक्षत, हल्दी से भक्तों ने माता रानी का पूजन किया गया। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुंड में भी भक्तों ने विधि—विधान से पूजन किया। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मन्दिर परिसर में जगह—जगह पुलिस बल तैनात रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know