औरैया // विकास खण्ड सहार की ग्राम पंचायत पिपरौली शिव के ग्राम पुर्वा हृदय में विगत कई महीनों से मैन लिए लाइन की वायर नीचे लटक कर झूल रही
इसके अलावा कई जगह वायर आन्धी से टूटकर नजदीक लटक रही है जो ग्रामीणों के सर पर टकरा रही है इससे किसी भी ग्रामीण के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है ट्रान्सफारमर के तारों में भी फाल्ट है
जमीन पर पड़े तारों से किसी को भी करेंट लग सकता है पुरुषों के साथ साथ गाँव की महिलाओ में भी विद्युत कर्माचारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है लगातार विद्युत आपूर्ति भी नहीं मिल पा रही ग्रामीणों को क्यों कि जगह जगह फाल्ट है और गाँव के महाराज सिंह की बबूल भी लगातार फाल्ट का कारण बनती है जो हमेशा वायर में टच होती रहती है
ग्रामीणों का कहना है कि इसे भी कटवाया जाय और इसके खिलाफ कार्यवाही की जाय कई बार इसमें आग भी लग चुकी है जिससे लाइन हानि होती है इसके आलावा गांव की कई गलियों में तार झूला झूल रहे हैं को खतरे की घंटी है ग्रामीणों की महिलाओं में भारी है और उनका कहना है अविलम्ब लटके हुए तारों को एवं अन्य फाल्ट को ठीक किया जाय जिससे हम लोगों को डर कर कार्य करने कि जरूरत न पड़ें तारों की वजह से काम पर जाते समय महिलाओं को तार छू जाने का हमेशा डर सताता रहता है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know