जालसाजों ने कूटरचना कर दूसरे की भूमि का किया बैनामा

पीड़ित ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। 

कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर चौकी,कटरा बाजार थाने सहित पुलिस अधीक्षक को दिये गए प्रार्थना पत्र में अभी तक कोई कार्यवाही विपक्षीगणों के विरूद्ध ना होने से मजबूर होकर पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 
थाना कटरा बाजार अन्तर्गत पहाड़ापुर श्रीराम पुरवा के निवासी ननके ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को दिये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी बहुत गरीब व असहाय व्यक्ति है। प्रार्थी की भूमिधरी भूमि गाटा संख्या 375/0.1860 हे० जिसमें प्रार्थी का हिस्सा 1/3 भाग 0.62 हे० होता है। प्रार्थी के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। विपक्षी विद्याप्रसाद ने गवाहों की मिलीभगत से कूटरचित तरीके से प्रार्थी का हिस्सा उपनिबंधक कार्यालय में रमेश चंद्र पुत्र साधु को बिक्री कर दिया। प्रार्थी को ज़ब इसकी भनक लगी तो उसने तहसील जाकर खतौनी देखा तो उसके होश उड़ गए। उसके बाद प्रार्थी ने घर आकर भाई से बातचीत करना चाहा तो विपक्षी हमलावर हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थी ने इसकी सूचना स्थानीय पहाड़ापुर चौकी,कटरा बाजार थाने सहित पुलिस अधीक्षक को दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही विपक्षीगणों के ऊपर नहीं किया गया। जिससे मजबूर होकर पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने