खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार के निर्देशन में सोमवार को ब्लॉक के सभी
कंपोजिट, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक की गईं। पूर्व निर्धारित एजेंडा, शैक्षिक वातावरण, बच्चों का लर्निंग आउट कम, डीबीटी के अन्तर्गत प्रेषित की जाने वाली धनराशि से ड्रेस,जूता मोजा,बैग आदि, बच्चों की उपस्थिति, ठहराव, शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन, स्कूल की साफ सफाई, अभिभावकों एवं समुदाय का विद्यालय में सहभागिता, नवीन नामांकन, बच्चों के आधार कार्ड पर विस्तार से चर्चा किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षकों ने ग्राम प्रधान, अभिभावकों, निर्वाचित सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत उनका किया। बीईओ सतीश कुमार ने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने, विद्यालय की संपत्ति को छति से बचाने, आउट आफ स्कूल बच्चों का नामांकन कराने, मिलकर विद्यालय को मॉडल बनाने का अपील किया। सभी अभिभावक ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागिता का भरोसा दिलाया।
प्रधानाध्यापक शहनाज़ बेगम, रेहाना, नीलू, अनीता मिश्रा, मोहम्मद उस्मान, काजिम अली समेत सभी विद्यालयों में सभी शिक्षक व अनेक अभिभावक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know