प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 24 वां स्थापना दिवस समारोह 15 जुलाई को

महानगर प्रयागराज इकाई कवियों पत्रकारों को महाराष्ट्र मंडल में करेगी सम्मानित

पुस्तकों व पत्रिकाओं सहित शहर समता के विशेषांक  का होगा लोकार्पण 

प्रयागराज। देशभर के मान्य संपादकों पत्रकारों और पत्रकार संगठनों से संबद्ध रचना धर्मियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित संस्था भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 24 वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार को अपराह्न तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अलोपी बाग स्थित महाराष्ट्र मंडल के भव्य सभागार में बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।
     
उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और महानगर के महासचिव विकास केलकर ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि महासंघ की राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में संगठन के अन्य वरिष्ठ  सहयोगियों को विशिष्ट सम्मान से नवाजा जाएगा।पत्रकार महासंघ की मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के जुलाई अंक एवं हिंदी साप्ताहिक शहर समता के डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय पर केन्द्रित विशेषांक सहित डॉ राम लखन चौरसिया वागीश की पुस्तक नूतन साहित्य की अवधारणा का लोकार्पण किया जाएगा।  

उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर अपने नए पुराने साथियों को एक और अवसर दिए जाने की योजना बनाई गई है जो अपरिहार्य कारणवश या तो महासंघ से विलग हो गए थे अथवा वे महासंघ की गतिविधियों में अपरिहार्य कारणवश शामिल नहीं हो पा रहे थे। उन्हें इस बार एक और स्वर्णिम अवसर देकर महासंघ से जुड़ने का अभियान चलाया जाएगा। इच्छुक लेखक साहित्यकार पत्रकार कवि बंधु समारोह में उपस्थित होकर महासंघ की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। महासंघ के पदाधिकारियों ने अपील की है कि महानगर से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्य अनिवार्य रूप से समारोह में समय से उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने