राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।कोसीकलां हिंदू इंटर कालेज के मैदान पर गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में पत्रकार एकादश और पुलिस एकादश टीम का मैत्री मैच हुआ। इसमें पत्रकार एकादश टीम ने पुलिस एकादश की टीम को 42 रनों से हराया। इस अवसर मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि खेलों से आध्यात्मिक उर्जा का विकास होता है और परस्पर संबंध स्थापित होते हैं। पत्रकार एकादश व पुलिस एकादश मैत्री मैच इसका उदाहरण है। इस दौरान पत्रकारों की टीम ने 175 रन बनाते हुए पुलिस एकादश टीम के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा। वहीं पुलिस की टीम 133 रन बनाकर आल आउट हो गई। विजेता व उपविजेता टीम को श्री उपमन्यु व भाजपा नेता धर्मवीर अग्रवाल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैन आफ द मैच का खिताब कर्मवीर चौधरी को दिया गया। सोमवार का पहला क्वार्टर फाइनल मैच डिवाइन फरीदाबाद और अलीगढ़ के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर कमल किशोर वार्ष्णेय, धर्मवीर अग्रवाल, तरुण सेठ, रामहरी यदुवंशी, पूरन सिंह चौधरी, सुशील भारद्वाज, प्रहलाद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने