जौनपुर। जम्मू-कश्मीर में सेना को खुली छूट दे सरकार--अजय पाण्डेय

जौनपुर। धरती के स्वर्ग कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओं की आये दिन की जा रही हत्या के विरोध में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल सड़क पर उतर आया। परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर शुक्रवार को पूरे देश में भारत सरकार के नाम सम्बोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा गया। इसी क्रम में जौनपुर में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। सिटी मजिस्ट्रेट को पत्रक देकर लौटते समय अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने पत्रकारों से बताया कि भारत में धारा 370, 35ए समाप्त होने के पश्चात आतंकवादियों का हृदयघात हुआ है जिसके चलते वह कश्मीर की वादियों में आतंक का खुला खेल खेलना शुरू कर दिये है। लगभग साल भर के अंदर लगभग 15 से अधिक हिंदुओं की हत्या कर दी गयी जिससे आज सम्पूर्ण भारतीय दुखी हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा सेना को खुली छूट दे देनी चाहिये जिससे आतंकवादी सबक सीख लें। इस अवसर पर विभाग महामंत्री अहिप चन्द्र प्रकाश शांडिल्य, विभागाध्यक्ष अहिप राकेश श्रीवास्तव, प्रांतीय अधिवक्ता फोरम के उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल चंदन तिवारी, अजीत तिवारी, विभाग मंत्री अहिप अरविंद योगी, जिला उपाध्यक्ष राबद नागेंद्र सिंह, सचिन श्रीवास्तव, पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राबद अंकित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राबद महेश सेठ सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने