जलालपुर अंबेडकर नगर। संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन की देखरेख में जलालपुर तहसील सभागार में संपन्न हुआ। कुल 298 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मात्र 21का निस्तारण तत्काल हो सका ।जिलाधिकारी ने लंबित प्रार्थना पत्र की जानकारी ली तथा समय से निस्तारण न करने वाले अधिकारियों को समय से निस्तारण करने की चेतावनी दी। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की 135 रही ।56 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित रहीं। इसके अलावा शिक्षा विभाग की दो विकास विभाग की 130 राजस्व पुलिस की 20 तथा शिक्षा विभाग की 2 तथा अन्य विभागों की कुल 46 शिकायतें रही। जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समस्या के त्वरित तथा न्याय पूर्ण निदान में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सिन्हा, सीडीओ घनश्याम मीणा ,सीएमओ श्रीकांत शर्मा, जिला कृषि सलाहकार अनुज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता तहसीलदार आलोक रंजन सिंह नायब तहसीलदार राज कपूर जलालपुर अधिसासी अभियंता सत्यनारायण यादव, अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी अमित प्रताप सिंह, कटका थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी जलालपुर अनुराग सिंह, अरुण कुमार पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने