मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में मनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान
मंदिर के ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

लखनऊ: 22 अप्रैल, 2022

            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में मनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर के ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
            मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लगभग चार दशक से अधिक समय तक महंत प्रेमदास जी ने गोरखपुर में रहकर मनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर के माध्यम से न केवल सनातन धर्म की सेवा की अपितु यहां आने वाले संतों, श्रद्धालुओं को भी उनका सान्निध्य लंबे समय तक प्राप्त हुआ।
            मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, काशी सहित विभिन्न स्थानों से पधारे संतों से भेंट की तथा उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने मंदिर प्रबंधन के लोगों से यह अपेक्षा की कि संतजनों के आतिथ्य में कोई कमी न रहे और भंडारे के बाद पूरे सम्मान से उनकी विदाई की जाए।
            इस अवसर पर अयोध्या से पधारे दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेशदास जी, रामलला सदन के स्वामी राघवाचार्य जी, बड़ा भक्तमाल के स्वामी अवधेशदास जी, वैदेही भवन अयोध्या के स्वामी रामजी शरण जी सहित अनेक संतगण, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चैधरी कैफुलवरा, मनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर के प्रबंधक श्री अजय कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-----------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने