लेखपाल द्वारा दर्ज कराए गये अनुसूचित जाति उत्पीड़न अधिनियम, धमकी व गालीगलौज के आरोप में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लेखपाल संघ ने एसडीएम संतोष ओझा को ज्ञापन देकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है।
तीन दिन में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। संघ के अध्यक्ष अभय चंद्र ने बताया कि पिपरा राम क्षेत्र के लेखपाल ब्रजेश कुमार ने तीन अप्रैल को पेड़रिया के ग्राम प्रधान मुश्ताक अहमद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तब से आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
आरोप लगाया कि वह पीड़ित लेखपाल व परिवारजनों को धमकी दे रहा है। ज्ञापन देने वालों में मंत्री मनोज यादव, अमरेश कुमार, अखिलेश वर्मा, अर्जुन प्रसाद, सुनील कुमार, मुहम्मद अकरम शामिल रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know