अकबरपुर जंकशन पर ट्रेंनों के आने जाने की भी नही मिल पा रही जानकारी
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। अकबरपुर जंक्शन से रोजाना आने-जाने वाले हजारों रेल यात्रियों को जरूरी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं। यहां इलेक्ट्रानिक सूचना बोर्ड खराब होने से न ट्रेनों के आने-जाने की सही जानकारी मिल पा रही है और न समय से टिकट। स्टेशन के चारों तरफ निर्माण सामग्री बिखरी है। कहीं सरिया रखी है तो कहीं मौरंग का ढेर लगा हैअयोध्या-शाहगंज रेलखंड के दोहरीकरण के चलते यहां भी बहुमंजिला स्टेशन भवन का निर्माण जारी है। आसपास चोर-उचक्के सक्रिय हैं। अकबरपुर से कटेहरी स्टेशन तक चोरी की कई घटनाओं ने आरपीएफ और जीआरपी की नींद उड़ा रखी है।सोमवार को दैनिक जागरण की टीम अकबरपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के साथ यात्री सुविधाओं की पड़ताल करने निकली तो स्टेशन अधीक्षक से लेकर जीआरपी और आरपीएफ थानाध्यक्ष की कुर्सी खाली मिली। प्लेटफार्म नंबर दो पर शेड की व्यवस्था न होने से यात्री गर्मी से परेशान दिखे।सुबह 10:50 बजे: आरक्षण केंद्र के बाहर लोग टिकट लेने के लिए कतार में लगे थे। बुकिग काउंटर पर शर्मीला यादव और ब्रजेश यादव टिकट बुक करने में लगे थे। कतार में आठवें नंबर पर खड़े बसखारी बाजार से आए सुमित बोले, आए दिन नेटवर्क की खराबी के चलते टिकट नहीं मिलता। तीन दिन पूर्व भी टिकट लेने आया था, लेकिन सर्वर नहीं होने से खाली हाथ लौटना पड़ा था। अब टिकट मिलने के आसार दिख रहे हैं।सुबह 11:07 बजे: प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री अपनी गाड़ी आने के इंतजार में थे। स्टेशन अधीक्षक कक्ष के बाहर ताल लटक रहा था। यात्री दिनेश कुमार ने बताया कि इस कमरे में अक्सर ताला बंद रहता है। सरकारी कर्मचारियों की यही मौज है। कोई इनको बोलने वाला नहीं इलेक्ट्रानिक सूचना पट कई दिनों से खराब है। यात्रियों को ट्रेन के आने-जाने की जानकारी नहीं हो पाती, लेकिन इसे ठीक कराने के बजाय अधिकारी घर में आराम फरमा रहे हैं। पूछताछ कक्ष में कर्मचारी मनू यादव से यात्री दिनेश तिवारी कोटा पटना ट्रेन की लोकेशन ले रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:44 मिनट से करीब एक घंटे विलंब से आएगी।
सुबह 11:10 बजे: आरपीएफ थानाध्यक्ष बृजेश यादव की कुर्सी खाली थी, जबकि उनके कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी विभागीय कामकाज निटपाने में जुटे थे। जीआरपी थानाध्यक्ष भी मौके पर नहीं मिले। वहां मौजूद सिपाही सुनील ने बताया कि साहब क्राइम मीटिग में लखनऊ गए हैं। महिला हेल्पडेस्क की कुर्सी खाली थी। तभी वहां पहुंची सिपाही गीता यादव ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर दो महिलाएं आपस में लड़ाई कर रही थीं। वहीं गई हुई थी। मामला शांत कराकर आ रही हूं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know