यूपी में होली के मौके पर 2 दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित, 19 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (uttar pradesh government) ने होली (Holi 2022) के पर्व को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब होली के मौके पर एक नहीं बल्कि 2 दिन अवकाश रहेगा.
इस बार होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा. जबकि शासन ने आदेश जारी किया है कि इस बार होली की छुट्टी 18 मार्च और 19 मार्च यानी शनिवार को भी रहेगी. अगले दिन रविवार है. तमाम सरकारी कर्मचारियों इस हफ्ते में लगातार तीन दिन अवकाश मिलेगा. जबकि अन्य संस्थान भी तीन दिन बंद रहेंगे.
सामान प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी विज्ञप्ति संख्या 514-3 2021 के मुताबिक निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. जिसमें दिनांक 18 मार्च 2022 को होली के पर्व पर अवकाश घोषित है. उत्तर प्रदेश में 18 मार्च 2022 के साथ-साथ दिनांक 19 मार्च 2022 को भी होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसी स्थिति में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 19 मार्च 2022 को घोषित किया गया है.
होली में यूपी के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक, विशेष मामलों में ही मिल सकेगी छूट
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने लेटर जारी करके बताया है कि इस बार होली के मौके पर 18 मार्च को अवकाश रहेगा. साथ ही 19 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. बता दें कि इस बार होली का पर्व 18 मार्च को पड़ा है. उस दिन शुक्रवार है. शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश और फिर अगले दिन शनिवार को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जबकि उसके अगले दिन रविवार होगा यानी अब 3 दिन छुट्टी रहेगी.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know