एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएगा, जो 19 मार्च तक चलेगा। मतदान 09 अप्रैल को 26 मतदान केंद्रों पर होगा। निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को नामित किया है। डीएम 15 से चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। एमएलसी वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी के साथ चंदौली और भदोही जिला भी आता है। इस चुनाव में 4949 मतदाता वोट करेंगे।निवर्तमान एमएलसी अरुण कुमार सिंह का कार्यकाल सात मार्च को खत्म हो चुका है। विधानसभा चुनाव होने के बाद जिला प्रशासन ने एमएलसी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सहायक रिटर्निंग आफिसर रणविजय सिंह ने बताया कि संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो जाएगी। 19 मार्च को अंतिम तिथि है। इसके बाद 21 को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी 23 मार्च होगा। 09 अप्रैल को मतदान सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। 12 को मतगणना करा ली जाएगी। रणविजय सिंह ने बताया कि एडीएम प्रशासन की कोर्ट में नामांकन दाखिल होंगे। छुट्टी को छोड़कर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये जाएंगे। बताया कि पूर्व में शुरू प्रक्रिया के तहत जो भी नामांकन पत्र खरीदे गये होंगे, उनका इस्तेमाल इस बार किया जा सकेगा। उन्हें नया लेने की जरूरत नहीं है।

सबसे अधिक वाराणसी में 11 मतदान केंद्र बनेंगे

रणविजय सिंह ने बताया कि वाराणसी में 11 चंदौली में 9 व भदोही में 6 यानी कुल 26 मतदान केंद्र होंगे। बताया कि 01 फरवरी के अनुसार वाराणसी में 1106 पुरुष व 769 महिला सहित 1875, चंदौली में 984 पुरुष 736 महिला सहित 1720 तथा भदोही में 766 पुरुष 588 महिला सहित 1354 मतदाताओं की संख्या हैं। कुल 2856 पुरुष व 2093 महिला सहित 4949 मतदाता हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने