*अयोध्या।*

*रामनगरी अयोध्या की सीटों पर लगातार वीआईपी नेताओं का जमावड़ा।*
कल से लगातार हर दिन किसी न किसी दल के नेता का रहेगा मूवमेंट। आज भी जनपद में पहुंचे है राजवीर सिंह। कल यानि 22 को सीएम योगी का दो विधानसभाओं में कार्यक्रम। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का भी कल है अयोध्या की रुदौली विधानसभा अन्तर्गत शुजागंज में दौरा। 23 को पहुंच रहे बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र। 24 को सीएम योगी करेंगे राम नगरी में रोड शो। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 25 को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रस्तावित है जनसभा का कार्यक्रम। अखिलेश यादव भी सदर सीट पे 25 तारीख को कर सकते है रोड-शो। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अयोध्या सदर में कर सकते है जनसभा को संबोधित। अन्य राजनैतिक पार्टी के नेताओं का भी अयोध्या दौरा सम्भव। जिले की सभी सीटों पर लगातार किसी न किसी दल से विभिन्न पार्टियों के नेता पहुंच अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मांग रहे वोट कर रहे पार्टी का प्रचार।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने