औरैया // मौसम बदलने के कारण दिन में तापमान ज्यादा एवं रात में तापमान में गिरावट के कारण जनपद वासियों में वायरल बुखार, खांसी एवं जुकाम के मरीजों की संख्या अस्पतालों में लगातार बढ़ रही है सोमवार को 50 शैया जिला संयुक्त चिकित्सालय की OPD में मरीजों की लम्बी कतार रही ग्रामीण इलाकों से भी कई मरीज उपचार कराने को पहुँच रहे हैं 100 शैय्या जिला अस्पताल में भी पहुंचे मरीजों की संख्या करीब 500 से अधिक रही डाक्टरों का कहना है कि मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा है सुबह से निकल रही धूप पूरे दिन रह रही है तापमान में सुधार होने के साथ ही काफी हद तक सर्दी से राहत मिली है डा. विशाल अग्निहोत्री ने बताया कि सावधानी बरतनी जरूरी है गुनगुना पानी पीए ऐसा न करने पर गले में खरास व जुकाम होने की संभावना बढ़ जाती है बुजुर्गों में बलगम के साथ खांसी, बुखार, सीने और गले में संक्रमण के केस सामने आने लगे हैं 50 शैया अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ पहुंच रही है दोनों अस्पतालों के पर्ची काउंटर पर लंबी लंबी कतार लगी दिखी।
औरैया :- बदलते मौसम में वायरल बुखार, खांसी एवं जुकाम के मामले में आई तेजी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know