*स्थानीय नेताओं के साथ आने से उमड रहा जनसैलाब*


 कैसरगंज (बहराइच) विधानसभा कैसरगंज के लिए समाजवादी पार्टी को प्रत्याशी चुनने में भारी उठापटक का सामना करना पड़ा जिससे पार्टी का समीकरण बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रहा किंतु चुनाव नजदीक आते आते सही और ईमानदार, सरल स्वभाव के प्रत्याशी आनंद कुमार यादव का पार्टी ने चयन किया। उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है उन्हें  देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड रहे हैैं। चार चांद उस समय और लग गया जब समाजवादी पार्टी से ही टिकट मांग रहे हैं पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव तथा बाबू खान साथ में आ गए हैं तब से आनंद यादव को भी जोश आ गया और जोश के साथ ही जनता में दिन-रात एक कर रहे हैं क्षेत्र की जनता भी इस तिकड़ी को सराह रही है और इस तिकड़ी से जीत की उम्मीद लिए हुए जनता को अपने पक्ष में मनाने में लगे हुए हैं। क्षेत्र की जनता भी भर पूर जन समर्थन दे रही है। विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं और भीड़ को देखकर प्रत्याशी भी गदगद हो रहे हैं। लेकिन यह जनता का मत है सही बात तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। कल शाम विधानसभा कैसरगंज के ग्राम पंचायत रेवंढा में एक गोष्ठी हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर प्रत्याशी को दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रत्याशी आनंद कुमार यादव ने भी कार्यक्रम में आई हुई जनता को विश्वास दिलाते हुए कहां की यदि आप लोगों का आशीर्वाद स्वरूप सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ तो आप लोगों के लिए हम अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने के लिए तत्पर तैयार रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लक्ष्मी नारायण यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि सिंह, ग्राम सभा कसमढा के प्रधान एडवोकेट इरफान खान, मनीष यादव, नौमीलाल यादव ग्राम सभा रेवंढा के प्रधान प्रतिनिधि दुखहरन यादव ,मुन्ने खां, सब्बू खान, मैनुद्दीन मोहर्रम अली, घनश्याम यादव आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने