औरैया // समय से वेतन न मिलने एवं पदोन्नति न किए जाने से आहत साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दो सूत्री माँग पत्र भेजकर इस्तीफा सौंपा है अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में सामूहिक रूप से 25 से अधिक कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है माँग पूरी न होने पर काम न करने की भी चेतावनी दी इस दौरान वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष आशेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साधन सहकारी समिति के सचिव, प्रभारी सचिव, चौकीदार गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुँचें कर्मचारियों ने एक स्वर में अपनी दो सूत्री माँग नियमित वेतन और पदोन्नति को लेकर अपनी अपनी आवाज बुलंद की इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित माँग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश चन्द्र यादव को सौंपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि साधन सहकारी समितियों में काम करने वाले कर्मचारी बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहे हैं किसी को चार वर्ष से किसी को सात वर्ष से वेतन नहीं मिला है इससे कर्मचारी आहत है कर्मचारी दो नवंबर से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं गुरुवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर संगठन से जुड़े 30 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा है जिसमें जिले की सहकारी समितियों के सचिव, आंकिक विक्रेता सहयोगी, चौकीदार शामिल हैं उन्होंने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी दो मांगे नियमित वेतन और पदोन्नति की माँग पूरी नहीं कर देती वह काम पर नहीं लौटेंगे इस दौरान अमौता सचिव शरद, कंचौसी से अनोज कुमार, सहायल से दुर्वेश कुमार, बूढ़ादाना से जितेंद्र कुमार, सहार से अनिल कुमार एवं याकूबपुर समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने