औरैया // जीवन रक्षक वैक्सीन के प्रति दिख रहा हर कोई उत्साहित जागरण टीम, औरैया : मेरा टीका मेरा अधिकार मुहिम अब जोर शोर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रफ्तार पकड़ रही है। वैक्सीन के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता है हरेक दिन केंद्रों पर भीड़ बढ़ रही है। जीवन रक्षक डोज लगवाने के बाद लोग स्वयं ही एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं। मंगलवार को 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय, सौ शैय्या जिला अस्पताल सहित 51 केंद्रों पर 4905 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। दूसरी डोज लगवाने वालों को वरीयता दी गई। 14 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी किया गया। सीएचसी अछल्दा पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ लगी रही, स्वास्थ्य कर्मी बराबर बोल रहे थे कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं। स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरों का भी बचाव करें। एएनएम लक्ष्मी देवी वैक्सीन लगाने में, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार व मनोज कुमार रजिस्ट्रेशन करने में जुटे रहे। सीएचसी अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि रोजाना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है। अधिकांश लोग मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन भी भूल गए हैं पीएचसी मोहम्दाबाद,घसारा, हरचंदपुर में टीकाकरण कराया गया नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार का कहना है कि उनके पास सोलह हजार डोज वैक्सीन उपलब्ध थी जिसमें दूसरी डोज लगवाने वालों को वरीयता क्रम में रखा गया।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know