औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर के सामने मंगलवार सुबह बाइक सवार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली में अनियंत्रित होकर जा घुसा हादसे में बाइक में आगे बैठी भांजी की मौत हो गई। जबकि बहन, भांजे समेत बाइक सवार घायल हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 50 शय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायलों को 100 शय्या युक्त जिला अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया। साथ ही मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव चंद्रपुरा निवासी रामकुमार (27) पुत्र मुकेश राजपूत कानपुर देहात के गांव बलविंदरपुर निवासी अपनी बहन रागिनी (26), भांजी जानह्वी (7) भांजे हिमांशु (4) को लेकर बहन की ससुराल जा रहा था मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे वह कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर के सामने हाईवे पर पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी हादसे में बाइक में आगे बैठी भांजी की मौके पर ही मौत हो गई।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने