वाराणसी। यूपी पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) मंगलवार को जिले के 77 केंद्रों पर आयोजित होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 43,715 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक भी हुई।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा के समय के साथ ही प्रश्न पत्र का आकार भी छोटा किया गया है। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 और दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर शासनादेश के अनुसार एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या 500 तक सीमित की गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल, विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। जिला प्रशासन की टीमें भी जांच अभियान में शामिल रहेंगी। परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजेशन और अभ्यर्थियों के लिए मास्क रखवाए गए हैं। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष तक जा सकेंगे। बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सॉल्वर गैंग की निगरानी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें सक्रिय रहेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know