*आपरेशन तमंचा के क्रम में क्रेता विक्रेता सहित 02 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार थाना जरवल रोड जनपद बहराइच* ।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा आपरेशन तमंचा के क्रम में जारी आदेश निर्देश को सफल बनाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दिये गये कडे दिशा निर्देश एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में प्राप्त लाभप्रद सूचना के विश्लेषण व अन्वेषण के सम्बन्ध में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 23.08.2021 को रात्रि में रवाना होकर विशेष सूत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के क्रम में रिठौरा मोड के पास समय करीब 02.30 बजे अवनीश कुमार मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र अच्चितानन्द निवासी मुस्तफाबाद थाना जरवल रोड जनपद बहराइच के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया तदोपरान्त क्रय के श्रोत के बारे में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब अभी कुछ देर पहले शब्बीर अली उर्फ गुड्डू पुत्र शमशेर निवासी गौरी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी से 2000 रुपया में खरीदा है पुलिस टीम द्वारा शीघ्रता करते हुए क्रय किये हुए व्यक्ति शब्बीर उपरोक्त को एकलब्य महाविद्यालय के पास से समय करीब 3.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2021 धारा 3/25 व 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तगणः-* 1. अवनीश कुमार मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र अच्चितानन्द निवासी मुस्तफाबाद थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।
2. पहले शब्बीर अली उर्फ गुड्डू पुत्र शमशेर निवासी गौरी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः-* 1. व0उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह 2. उ0नि0 श्री पवन कुमार सिंह 3. हे0कां0 देश दीप गिरि 4. हे0कां0 अतीउल्लाह 5. हे0कां0 प्रदीप सिंह 6. कां0 अकित पाल सिंह थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know