*अयोध्या, ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*

*बीएसए का संदेश।*


*सभी प्रधानाध्यापक गण ध्यान दें* 1 जुलाई से विद्यालय खुल रहे हैं और विद्यालय में आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।अभी कुछ दिन पूर्व विद्यालय में कायाकल्प के कार्यों के सत्यापन के समय देखने में आया है कि अधिकतर विद्यालयों में झाड़ियां उग आयी थी अब तो वे और भी घनी हो गई हैं। ऐसी स्थिति में विद्यालयों की साफ सफाई का होना जरूरी है। साथ ही आप लोग अवगत होंगे कि 1 जुलाई से ही संचारी रोग के रोक थाम सम्बन्धित कार्यक्रम भी प्रारंभ होगा जो कि 31जुलाई तक चलेगा। जिसमें शिक्षा विभाग यानि कि हमारा काम आम जनमानस में जारूकता फैलाना है कि किस प्रकार से संचारी रोगों से बचा जाय।इससे बचने का उपाय साफ सफाई से ही प्रारंभ होता है। ऐसी स्थिति में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि सबसे पहले हम अपने आस पास सफ़ाई कर लें।तभी हमारी बातों का आम जनमानस पर कोई असर पड़ेगा। संचारी रोग से आप लोग भली भांति अवगत हैं कि तेजी से फैलने वाले रोग।जैसे विभिन्न प्रकार के बुखार, पीलिया, मेनिनजाइटिस आदि। इसके लिए आप सभी सोशल मीडिया, smc की बैठक, अभिभावकों आदि की बैठक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकते हैं कि अपने आस पास सफाई रखें, कीचड़ या पानी एकत्र न होने दें जिससे मच्छरों की वृद्धि पर रोक लग सके आदि। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे कलम के सिपाही, जो कि बल, बुद्धि, विद्या, कौशल में सबसे आगे हैं और covid- 19 के दहशत से उबर चुके हैं, अपने कार्यों के समय की नज़ाकत को देखते हुए अपने एवं विभाग के मान सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए समयानुसार, त्रुटि रहित सम्पादित करेंगे।
धन्यवाद।

संतोष कुमार देव पाण्डेय
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- अयोध्या

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने