नशे की वजह से अक्सर दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन इससे सबक लेने की बजाय तमाम लोग नशे के दलदल में समाते जा रहे हैं। ताजा मामला कौशांबी जनपद के कोखराज इलाके का है जहां कसिया पश्चिम गांव में नशे में धुत एक शख्स ने अपने बेटे को गला दबाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे के कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे थाने ले जाया गया यह दुखद वाकया पश्चिम कसिया गांव में गुरुवार दोपहर का है। इस गांव में शंभू अपने परिवार के साथ गांव के बाहर हाइवे किनारे पन्नी से झोपड़ी बनाकर रहता आ रहा है। परिवार में पत्नी उर्मिला देवी और छह बच्चे हैं। एक तो गरीबी और ऊपर से शंभू की नशाखोरी। इस वजह से परिवार के लिए पेट भरना भी मुश्किल हो रहा था। कमाई की बजाय शंभू नशाखोरी में ज्यादा जुटा रहता था। जो भी पैसे मिलते, उसे शराब और गांजा का नशा करने में उड़ा देता। इस वजह से पत्नी-बच्चों को अक्सर बिना कुछ खाए दिन गुजारना पड़ जाता था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने