NCR News:सेक्टर 28 पुलिस चौकी में घुस कर सरेआम सेल्स मैनेजर प्रणव वधावन पर हमला कर अधमरा करने वाले मंत्री के भांजे, निगम पार्षद पति समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। हैरानी की बात ये है कि हमलावर पुलिसकर्मी के सामने ही सेल्स मैनेजर को पीटते रहे। चौकी में मौजूद दो पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से सेल्स मैनेजर को बचा पाए थे। अभी एक निजी अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है। उसके सिर में छह टांके लगे हैं।सेक्टर 28 निवासी प्रणव वधावन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 16 जुलाई दोपहर 2 बजे उन्होंने अमर चौधरी की फोन पर किसी बात को लेकर छोटी से बहस हुई। उसके बाद रात को 10.30 बजे ललित भंड़ाना (नन्नू) ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। साथ में यह भी कहा की तुमने अमर चौधरी का अपमान किया है। 17 जुलाई को वार्ड नंबर 24 के पार्षद पति रवि भड़ाना ने चौकी में शिकायत दे दी। चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने पीड़ित को चौकी बुलाया। कुछ देर बाद दोनों पक्ष चौकी पहुंच गए। प्रणव का आरोप है कि वह जैसे ही चौकी में पहुंचे दूसरे पक्ष ने हाथापाई शुरू कर दी। पहले अमर चौधरी, रवि भड़ाना, राजू पंडित, राहुल भाटी, ललित भड़ाना व 3-4 अन्य ने पुलिस के सामने जानलेवा हमला किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know