सुरेन्द्र शर्मा

अम्बेडकरनगर:-
24 घंटे से सी एचसी से गायब है प्रभारी अधीक्षक 24 घंटे बाद भी नहीं सौंपे कार्यभार प्रभावित हो रहा सी एच सी का कार्यसीएमओ अम्बेडकर नगर के आदेश को ठेंगा दिखा रहे कटेहरी में कार्यरत चिकित्सक डॉ मोहनीश रावतप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर नही रुक रहा मनमानियों का दौरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर अधीक्षक पद पर कार्य कर रहे डॉ मोहनीश रावत से उनका कार्यभार सुचारू रूप से न संचालित कर पाने के कारण सीएमओ अम्बेडकर नगर द्वारा अधीक्षक पद का कार्यभार डॉ गौतम को सौंप दिया गया परन्तु डॉ मोहनीश रावत को जैसे ही डॉ गौतम को चार्ज मिलने की खबर मिली वैसे ही वो बाहर निकल गए ताकि चार्ज न देना पड़े।इसी बीच स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी की स्वास्थ्य सेवाएं अधर में लटकी हुई हैं औऱ जनता परेशानी का सामना कर रही हैअधीक्षक पद के मोह में डॉ मोहनिश रावत जनता का दर्द को भी भूल बैठे हैं।जब उनको अधीक्षक पद से कार्यमुक्त किया जा चुका है तो क्या कारण है कि वो चार्ज देने में इतना विलम्ब कर रहे है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने