अयोध्या...
दो नामांकन पत्र निरस्त अब चुनाव मैदान में 37 प्रत्याशी, मंगलवार को नाम वापसी के बाद चुनाव की स्थिति होगी स्पष्ट..
फैजाबाद बार एसोसिएशन के
वार्षिक चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशियों में सूर्यनारायण सिंह व राजेश कुमार पांडेय के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया। दोनों प्रत्याशियों के प्रस्तावक के कालम में एक ही मतदाता के हस्ताक्षर थे। अब कुल 37 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मंगलवार को नाम वापसी से प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी। नाम वापसी प्रात: 10 बजे से सायं चार बजे तक होगी।मतदान 28 जुलाई को है।
निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्याशी सूर्यनारायण सिंह के नामांकन पत्र के बारे में महामंत्री के पद के अन्य प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने लिखित आपत्ति भी उठाई थी। पांच साल के अंदर दोबारा उनके चुनाव लड़ने को नियमावली का उल्लंघन बताया है। उल्लेखनीय है कि सूर्य नारायण सिंह 2016-17 में महामंत्री थे। सूर्य नारायण सिंह का कहना है कि 2019 में तत्कालीन अध्यक्ष अरविद सिंह ने फैजाबाद बार एसोसिएशन की नियमावली में पांच साल की व्यवस्था को संशोधित कर दो वर्ष कर दिया था। नामांकन पत्र खारिज करने के आदेश के विरुद्ध वह उप्र बार कौंसिल में अपील करेंगे, जिसकी तैयारी कर ली है।----+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know