वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग में बिना छुट्टी लिए ड्यूटी से लापता शिक्षकों पर शासन सख्त हुआ है। वाराणसी मंडल में ऐसे 162 शिक्षक चिह्नित किए गए हैं। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए डीजी स्तर से एडी बेसिक और बीएसए को लिखा गया है। अधिकारी ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
वाराणसी मंडल के चार जिलों में ऐसे शिक्षकों की सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की गई थी। अनुपस्थित रहने वालों में वाराणसी में 11, चंदौली में 44, गाजीपुर में 28 और जौनपुर में 49 शिक्षक हैं। लंबे समय से इनकी अनुपस्थिति पर कार्रवाई नहीं करने पर शासन ने जिलास्तर के अधिकारियों को भी चेतावनी दी है। इस संबंध में एडी बेसिक अवध किशोर सिंह ने कहा कि बिना अवकाश लिए गैरहाजिर होने वाले शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कर शासन को जल्द रिपोर्ट भेजी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know