टांडा में महीनों से लगातार चोरी हो रहे बकरों का हुआ पर्दाफ़ाश
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अम्बेडकरनगर । टाण्डा बुनकर नगरी के मोहल्ला सकरावल कोठ में पिछले छः सात माह पूर्व से लोगो के बकरे गायब होते रहे हैं परन्तु स्थानीय लोग अस्मंजस में रहे कि आखिर लोगो के बकरे कहाँ गायब हो रहें है और कौन उन्हें लेकर जा रहा है। वहीं अचानक 21 जून दिन सोमवार को जब सकरावल निवासी बेलाल अहमद का बकरा गायब हुआ था जिसे ढूढते हुए पास के एक घेरे में पहुंचे तो वहा का नजारा देखकर सभी चकित रह गये। जहां मोहल्ले के कुरैशी बिरादरी के कुछ लोग उक्त बकरे को काटकर सिमेंट के बोरे में लेकर चंपत हो गये। उक्त घेरे में काफी घांस भूस जमी हुई है जहा पर बकरे का खून इकट्ठा देखकर स्थानीय लोग बेलाल अहमद, नूरुज्जमा, निज़ाम, तौकीर, मोहम्मद खलील, अशरफ, सोनू, अयाज़, राहिल, मीज़ान, कौनैन, मोहम्मद शाद, सहित पीड़ित बेलाल अहमद ने सकरावल चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गोहर लगाई है।
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की तहरीर पर फिलहाल पुलिस जांच करने का दावा कर रही है तथा आरोपित व पीड़ित के बीच कुछ लोग समझौता कराने का प्रयास भी कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know