जलालपुर अंबेडकर नगर । लो-वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। तपिश बढ़ने के साथ ही नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय तकनीकी खराबियों के नाम पर हो रही बिजली कटौती के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं । दिन में सूरज आग उगल रहा है तो रात में लाइट की कटौती जनता का बुरा हाल । जनता को न तो दिन में सुकून मिल रहा है न ही रात में। रात में लाइट भागने से लोगों की नींद तो खराब हो ही रही है,कई इलाकों में रात के समय घंटो लाइट गुल हो रही है । गर्मी से परेशान मोहल्ले के अधिकांश लोग घरों से बाहर निकल आए और घंटों सड़को पर लाइट बनाने का इंतजार किया । भाजपा नगर मंत्री छोटू जयसवाल ( भावी सभासद ) ने कहा कि भाजपा पार्टी को बिजली विभाग क्या बिजली कटौती करके सरकार को बदनाम कर चाहती है ? शाम होते ही लोगों को अंधेरे की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में लोग विद्युत अधिकारियों को कोसते रहते हैं। आम जनमानस का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति विभागीय मोबाइल पर बिजली आने की जानकारी लेना चाहे तो अधिकारी व कर्मचारी फोन नही उठाते हैं। इस कारण लोगों को बिजली के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस मौके पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य , भाजपा नगर उपाध्यक्ष डेविड गोरे आदि मौजूद रहे । 2 दिन से बिजली कटौती के चलते नगरवासियों मे आक्रोश व्याप्त है ।
भाजपा पार्टी को बिजली विभाग क्या बिजली कटौती करके सरकार को बदनाम कर चाहती है ? _ भाजपा नगर मंत्री
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know