सारनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की तहरीर के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले आरोपी बबलू गुप्ता ने मंगलवार को मार्कशीट देने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे क्षेत्र के ही एक होटल में ले गया। इसी बीच होटल में पहुंचते ही युवक शादी का दबाव बनाने लगा। इस दौरान युवती ने जब कहा कि उसकी शादी कहीं और तय हो गई तो बबलू आग बबूला हो गया और यह कहते हुए कि तुम मेरी नहीं हो सकती तो तुम्हे किसी और का होने नहीं दूंगा और कैंची से बाल काट दिया। युवती ने घर पहुंच कर परिजनों को दी तो बबलू के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस बबलू के परिजनों और दोस्तों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं डीसीपी वरुणा जोन के निर्देश पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य इकट्ठा की है। उधर, युवती की मां ने आरोप लगाया कि बबलू आए दिन बेटी को तंग करता है। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि युवती के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
नाराज सिरफिरे ने युवती के काटे बाल, बोला - तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की होने नहीं दूंगा
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know