लोहता के गोपालपुर गांव के पास तेज रफ्तारमालवाहक की टक्कर से पांच साल की मासूम सृष्टि उर्फ आंचल की मौत हो गई। शिवपुर निवासी बृजेश प्रजापति परिवार के साथ अपने मामा मंसा के यहां शादी में आये थे और हादसे में बेटी को खो दिया। बच्ची की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।हादसे के बाद बच्ची का शव लेकर लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की। लोहता पुलिस पहुंची और शव थाने ले आई। थाने पर भी परिजनों और रिश्तेदारों ने हंगामा किया। परिजन चालक पर कड़ी कार्रवाई और परिवार को राहत राशि की मांग कर रहे थे। सृष्टि दो बहन व एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। बच्ची की मौत के बाद मां अनीता देवी रो-रोकर बेसुध हो गई थी। वाहन समेत चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मालवाहक की टक्कर से मासूम की मौत
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know