नवजात संक्रमित बच्ची ने चार दिन में कोरोना से जंग जीत ली है। बच्ची की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। बच्ची की नेगेटिव होने से परिवार के लोग काफी खुश हैं।
चंदौली निवासी अनिल कुमार पेशे से व्यापारी हैं। वह अपने परिवार के साथ कैंटोंमेंट में रहते हैं। इनकी 26 वर्षीय पत्नी सुप्रीया प्रजापि 25 मई को बीएचयू में ऑपेरशन से संक्रमित बच्ची को जन्म दिया। मां की रिपोर्ट निगेटिव थी। बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर भी हैरत में थे। गुरुवार रात में मां की दूसरी बार आरटीपीसीआर जांच हुई। उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके बाद मां और बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। डिस्चार्ज से पहले शुक्रवार सुबह को बच्ची की दूसरी बार जांच की गई। राहत की बात ये है बच्ची की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know