मथुरा || ब्रज युवा शक्ति संगठन के द्वारा इस भीषण महामारी कोरोना में लोगो की जितनी हो सके मदद की जा रही है ब्रज युवा शक्ति सन्गठन के संस्थापक गौरव अविरल शास्त्री ने बताया संस्था के द्वारा जरूरतमंदों को मास्क सेनिटाइजर वित्तरण किये जा रहे है बाकी जिन मरीजों को ऑक्सिजन न मिल पा रही उनकी भी मदद करने में आगे लगे हुए है ब्रज युवा शक्ति संगठन के प्रभारी गजेंद्र परमार व संजय यादव कोविद सेंटर में खुद रहकर लोगो को मदद कर रहे है उधर डॉ सुनील कुमार जी द्वारा कोविद मरीजों को पूर्ण रूप से इलाज दिलवाने में राजस्थान में एक हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहे है ब्रज युवा शक्ति संगठन का एक ही उद्देश्य की मानवता के लिए हमेसा आगे रहना हर जरूरतमंद की सेवा करना दो गज की दूरी जरूर रखे
मथुरा : ब्रज युवा शक्ति संगठन के सदस्य कर रहे हैं कोरोनाकाल में समाज सेवा. राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know