औरैया // अछल्दा थाना क्षेत्र के बैलीपुर गांव में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार देर शाम उसका शव कमरे में लटका मिला। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। वहीं गांव में कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करने की चर्चा है।
बैलीपुर निवासी औसान सिंह (45) सोमवार शाम कमरे में चला गया। काफी देर तक आहट न मिलने पर परिजनों ने आवाज दी तो जवाब नहीं मिला अनहोनी की आशंका होने पर पुत्र प्रियांशु ने दरवाजा तोड़ दिया कुंडे के सहारे पिता का शव फांसी पर लटका देखकर उसके होश उड़ गए। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लोगों में चर्चा है कि औसान पर काफी कर्ज था, इसी बात से वह परेशान चल रहा था हालांकि घरवालों ने कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है थाना प्रभारी तारिक खान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने