NCR News:नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दिन में कैब चलाने और रात को लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कैब में ट्रक की नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते थे।थाना पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को सेक्टर-104 हाजीपुर अंडरपास पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया तमंचा, कैब, 1050 रुपये, दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में यात्रियों को लिफ्ट देकर हो रही घटनाओं के खुलासे के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए गए थे। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।इनकी पहचान सुत्याना गांव निवासी विपिन, अमर और बुलंदशहर के ककोड़ निवासी जगबीर के रूप में हुई है। आरोपियों से बरामद कार में ट्रक की नंबर प्लेट लगी है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात थाना फेज-2 के विशेष निर्यात जोन में सेक्टर-45 सदरपुर गांव के अमरदीप को लिफ्ट देकर उससे नगदी और अन्य सामान लूटा था।आरोपी वारदात के बाद पीड़ित को एक्सप्रेसवे के पास छोड़कर भाग गए थे। आरोपी छह से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी दिन में कैब चलाते थे और रात होने पर सवारियों को लिफ्ट देकर तमंचे के बल पर लूटपाट करते थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know