मिर्जापुर। कोरोना की दूसरी लहर में टीका लगवाने के लिए प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इसकी बानगी दिखी 18 प्लस वर्ग में। जिले में 18 प्लस वालों के लिए टीकाकरण का सोमवार को मंडलीय अस्पताल समेत 17 सरकारी अस्पतालों में प्रारम्भ हुआ। इस दौरान हर जगह बड़ी संख्या में 18-44 वर्ष के युवा पहुंचे। तीखी धूप के बीच लोगों ने घंटों इंतजार कर टीका लगवाया। इस दौरान कई जगहों पर कहासुनी भी हुई। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत करवाया दिया। शाम पांच बचे तक लोग टीका के लिए लाइन में आते रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन नहीं हुआ लेकिन लोगों ने टीका लगवार कर अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। पहले दिन कुल तीन हजार 331 युवाओं ने टीका लगवाया।
सोमवार सुबह आठ बजे से ही टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराए युवा केंद्रों पर पहुंच गए। मंडलीय अस्पताल मेें 500 लोगों ने टीकाकरण के लिए स्लाट बुक कराया था। सुबह नौ बजे टीकाकरण शुरू हुआ। मंडलीय अस्पताल में टीकाकरण के लिए लंबी लाइन और धूप के चलते लोगों ने हंगामा भी किया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। शुरुआत में टीकाकरण प्रक्रिया सुस्त रही। दो कमरों में टीकाकरण हो रहा था। 12 बजे तक एक में 44 और दूसरे में 49 लोगों को टीका लगा। दोपहर दो बजे के बाद भीड़ कम हुई। पर टीका लगवाने वाले लोग डटे रहे। शाम को पांच बजे मंडलीय अस्पताल में टीका लगा। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी।
सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं
ऊर्जा राज्य मंत्री की लोगों से अपील
मिर्जापुर। मंडलीय चिकित्सालय में सोमवार को टीकाकरण का शुभारंभ ऊर्जा राज्य मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल, मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विन्ध्याचल में विधायक रत्नाकर मिश्र ने शुभारंभ किया। टीकाकरण के पहले ही काफी संख्या में युवा केंद्रों पर पहुंच गए। मंडलीय चिकित्सालय में प्रिया उपाध्याय को टीकाकरण के पश्चात उनको कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र ऊर्जा राज्यमंत्री, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने दिया।
रमाशंकर पटेल ने कहा कि 18-44 वर्ष आयु के नागरिकों का टीकाकरण प्रारंभ करने वाला मिर्जापुर प्रदेश में 18वां जनपद है। उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर एवं शीर्ष पर हैं। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि 18-44 वर्ष के लोगों को सर्वप्रथम पोर्टल पर पंजीकरण करना है। आज टीकाकरण का प्रथम दिन है और बड़ी प्रसन्नता की बात है कि लोगों ने बढ़-चढ़ कर टीकाकरण कराया। कहा कि इस महामारी से लड़ने में वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाये। मंडल में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है। कोविड-19 टीकाकरण कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता हैं। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के सुचारु एवं सफल संचालन के लिए टीकाकरण मे लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियो को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीकाकरण कराए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीडी गुप्ता ने ने बताया कि जिन लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। वे लोग ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार, सीओ सिटी प्रभात राय आदि रहे।
तीन हजार 331 युवाओं को लगा टीका
45 प्लस में एक हजार 121 ने टीका लगवाया
मिर्जापुर। जिले में सोमवार से 18 प्लस वालों को 17 स्थानों पर पर टीका लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया। कुल तीन हजार 331 युवाओं ने टीका लगवाया। इसके अलावा 45 प्लस में एक हजार 121 ने टीका लगवाया। इसमें चील्ह पीएचसी में 217, गुरुसंडी पीएचसी में 234, विजयपुर में 235, पड़री पीएचसी में 153, कछवां पीएचसी में 213, सीखड़ पीएचसी में 166, जमालपुर पीएचसी में 332, चुनार में 320, लालगंज में 191, हलिया में 158, पटेहरा में 281, राजगढ़ में 217, तरकापुर अर्बन पीएचसी व मंडलीय अस्पताल में 584 को कोरोना का टीका लगाया गया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने