अंबेडकरनगर जिले के रामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवरी के प्रधान पद के प्रत्याशी अबूजर फारुकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 525 वोटों के भारी अंतर से हराकर अपने जीत का परचम फहराया है। और एक बार पुनः ग्राम सभा न्यूरी के प्रधान निर्वाचित हुए हैं ।विदित है कि 2015 के त्रिस्तरीय चुनाव में अपनी पत्नी को अपने पहले ही प्रयास में ग्राम सभा न्यूरी का प्रधान निर्वाचित करा कर अपने मधुर व्यवहार का सभी ग्राम वासियों को एहसास कराया था।
 वहीं दूसरी ओर अबूजर फारुकी भी इस बार अपने पहले ही प्रयास में ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं ।इस तरह पहले पत्नी और अब पति यानी अबूजर फारुकी के हाथों में ही ग्राम पंचायत नेवरी की बागडोर रहेगी नवनिर्वाचित प्रधान अबूजर फारुकी ने कहा कि विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं होगा सबको साथ लेकर चलेंगे नवनिर्वाचित प्रधान ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश अपने ग्राम सभा नेवरी को एक आदर्श ग्राम सभा बनाना है। उनके मधुर व्यवहार के कारण ग्राम वासियों के साथ साथ ब्लाक बसखारी ब्लॉक जलालपुर ब्लॉक अतरौलिया के सभी सम्मानित व्यक्तियों ने नवनिर्वाचित प्रधान बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। नवनिर्वाचित प्रधान बनने पर अबूजर फारुकी के बड़े साहबजादे डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी ने अपने सभी ग्राम वासियों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने