*प्लाईवुड लदी ट्राली के पलटने से बच्चे की दबकर मृत्यु*

*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*

मिहींपुरवा बहराइच
थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम उर्रा के मछली मंडी मोहल्ला स्थित मकान पर अपने मामा के यहाँ शादी मे  आये गायघाट निवासी अल्तमश पुत्र नफीस उम्र लगभग 2 वर्ष अपने दो बहनो के साथ  खेल रहे थे की गुढ की तरफ से प्लाई की लदी ट्रैक्टर  ट्राली हरखापुर की तरफ जा रही थी सड़क के किनारे गड्ढा होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी ट्राली मे लदा प्लाई खेल रहे अल्तमश उम्र 2 वर्ष के ऊपर गिर गयी जिससे खेल रहा बालक प्लाई के नीचे आ गया गांव वालो की मदद से दबे अल्तमश को निकाला गया  और ऐबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा लाया गया जहां डाक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया घटना की सूचना पा कर चौकी‌ प्रभारी जालिम नगर  अवधेश द्विवेदी घटना स्थल पर पहुँच कर विधिक कार्यवाही करी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने