*पुलिस ने तोड़ दिया शिक्षक का हाथ*

**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव,  अयोध्या ब्यूरो चीफ**
शिक्षक संतोष कुमार का पड़ोसी केदारनाथ है पुलिस विभाग में सीओ

पुलिस विभाग के हनक के चलते कभी कराता है चालान तो कभी तोड़वाता है हाँथ


*सोहावल अयोध्या*

रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहावल के मजरे खरगी का पुरवा निवासी शिक्षक संतोष कुमार को घर में भरे पानी को निकालने के लिए खड़ंजा के किनारे नाली खोदना महंगा पड़ा। पड़ोसी केदारनाथ जो कि सीबीसीआईडी में लखनऊ में सीओ पद पर तैनात हैं। उसकी शिकायत पर पीआरबी 911 पर तैनात दरोगा व सिपाहियों ने मौके पर पहुँचकर गत 12 मई को लाठी-डंडों से पीटकर संतोष कुमार का हाथ तोड़ दिया। इस बात की शिकायत अगले दिन संतोष ने थाने पर जाकर इंस्पेक्टर की गैर-मौजूदगी में सब इंस्पेक्टर संजय सिंह से की। लेकिन उन्होंने शिकायत को अनसुना कर दिया। इतना ही नहीं इससे पहले गत 14 मार्च को संतोष के घर से निकलने वाला पानी खड़ंजा के ऊपर से बह रहा था उसे रोकने के लिए पड़ोसी केदारनाथ ने मिट्टी रखवा दिया। उसी मिट्टी को संतोष हटा रहा था तो केदारनाथ ने हल्का दरोगा संजय सिंह के जरिए संतोष कुमार का चालान शांति भंग में करा दिया था। संतोष कुमार ने इस बात की शिकायत थानाध्यक्ष रौनाही से लेकर मुख्य सचिव तक की पर उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई ना तो उसका उत्पीड़न बंद हुआ। ज्ञातव्य हो कि संतोष के नाली का पानी पहले घर के सामने से होते हुए सामने तालाब में गिरता था। अब घर के सामने खड़ंजा लग गया तो इनका पानी खड़ंजा के ऊपर से बहने लगा तो उसे रोकने के लिए पड़ोसी ने , खड़ंजा पर मिट्टी रखा दिया संतोष ने जब नाली खड़ंजा के किनारे बनानी चाहिए तो पड़ोसी ने उसको रोकने की नियत से पुलिस के जरिए ही दबाव बनाकर उसका हाथ तोड़वा दिया। भाजपा नेता डीएल गोस्वामी ने रौनाही थाने व सोहावल तहसील प्रशासन की कार्यशैली की आलोचना करते हुए बताया की पड़ोसी केदारनाथ पुलिस विभाग में बड़े पद पर होने का नाजायज दबाव बनाकर पीड़ित संतोष कुमार को गांव छोड़ने पर मजबूर कर रहा है। जो कि कदापि नहीं होने दिया जाएगा। शीघ्र ही गांव से ट्राली में भरकर लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचकर संतोष कुमार को न्याय दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से फरियाद करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने