NCR News:दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ जारी अवमानना नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह राष्ट्रीय आपदा है। लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं।अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाने या अधिकारियों को जेल में डालने से ऑक्सीजन नहीं आ जाएगी। ये मुश्किल वक्त है। लोगों की जिंदगी दांव पर है और सभी का सहयोग जरूरी है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के अधिकारी तुरंत एक मीटिंग करें।कोर्ट ने कहा, केंद्र सरकार बुधवार रात 12 बजे तक दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई करने का प्रयास करे। हमें इसकी जानकारी गुरुवार सुबह दी जाए। अगली सुनवाई गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे होगी।ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई करने के 2 मई के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन न होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए अवमानना नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के खिलाफ केंद्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। तुरंत सुनवाई की मांग पर चीफ जस्टिस रमना ने जस्टिस चंद्रचूड़ की पीठ को यह मामला सौंप दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know