*विकास खंड चितौरा के ग्राम पंचायत शेखवापुर के प्रधान बने शोभा राम यादव*
बहराइच :- विकास खंड चितौरा के ग्राम पंचायत शेखवापुर में प्रधान पद पर शोभा राम यादव 380 मतों से विजय घोषित हुए हैं ग्राम पंचायत शेखवापुर में प्रधान पद पिछड़ी पुरुष था यहां प्रधान पद के लिए मुख्य रूप से 9 प्रधान पद के उम्मीदवार थे ग्राम सभा में कुल मतदाता 1547 है जिसके संक्षेप पर चुनाव में 1059 वोट पड़े मतगणना में शोभा राम यादव को 541 वोट मिले वहीं दूसरी और इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बच्चा राम यादव को 161 मत मिले जीत से गांव में खुशी का माहौल है मौके पर राज मल बी डी सी जुबेर अहमद गोपीचंद यादव बरसाती यादव राजू यादव मिथिलेश कुमार राम रूप बर्मा लाल देव यादव आदि लोग मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know