विद्युत करंट लगने से महिला की हुई मौत 

तीन बच्चियों के सिर से उठ गया माँ का साया 

गिरजा शंकर गुप्ता
 अंबेडकरनगर 18 मई 2021। घर में काम कर रही महिला की विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी। घटना अहिरौली थाना अंतर्गत लोकापुर गांव में मंगलवार पूर्वान्ह की है। महिला सरिता तिवारी 29 वर्ष पत्नी पवन तिवारी घर में किसी काम के लिए इलेक्ट्रिक बोर्ड में तार लगा रही थी। उसी दौरान तार का एक सिरा सरिता की अंगुली में चिपक गया। बिजली की चपेट में आ जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। परिवार और बगल के लोगो द्वारा उसे सीएचसी कटेहरी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।  इस घटना से तीन छोटी बच्चियों के सिर से मां की ममता का साया उठ गया। बड़ी बेटी लगभग 8 साल की है जबकि दूसरी 4 साल और सबसे छोटी बच्ची अभी मात्र डेढ़ साल की है। महिला का पति तमिलनाडु में कही पर रहकर जीवन यापन करने के लिए मेहनत मजदूरी का काम करता है। हादसे के वक्त घर में महिला के अलावा सिर्फ तीनों बच्चियां ही थी। मां को करंट से तड़पता देख बड़ी बेटी गुहार लगाते हुए गांव में पास पड़ोसीयो के घर की तरफ भागी। गुहार सुन गांव के लोग आए तो महिला को तड़पते देखा तो उसे सीएचसी पहुंचाया। परिवार के लोगो द्वारा सरिता के शव को वापस घर पर लाया गया जहा पर मौके पर अहिरौली पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने