खंड विकास अधिकारी को ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन।  

*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट- राम कुमार यादव*


                            बहराइच विकास खंड बलहा के सभी ग्राम रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को लगता है कि हम सभी ग्राम सेवक पूर्व प्रधानों के व्यक्तिगत कर्मचारी थे। इसी को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सभी ग्राम रोजगार सेवकों से राजनीतिक खुन्नस रखते हुए प्रताड़ित करते हैं। सभी ग्राम रोजगार सेवकों के ऊपर अनावश्यक दोषारोपण भी कर रहे हैं। हम सभी ग्राम रोजगार सेवकों की मांग है कि हम सभी ग्राम रोजगार सेवकों को सुरक्षा प्रदान करते हुए निम्नलिखित अधिकारों सहानुभूति पूर्वक सुरक्षित रखा जाए। 1. मस्टर रोल केवल ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए। 2. मनरेगा संबंधित समस्त भुगतान बिना ग्राम रोजगार सेवक के हस्ताक्षर के कतापि न किया जाए।3. जियो टैग का आईडी पासवर्ड केवल ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाए। ग्राम प्रधान या उनके प्रतिनिधि तथा सफाई कर्मचारी को न दिया जाए। उपरोक्त मांगों पर अविलंब कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे हम सभी ग्राम रोजगार सेवकों के हितों की रक्षा हो सके।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने