एक अच्छी खबर, शाबाश क्षितिज
-----*---*----
अयोध्या शहर के कोसलपुरी कॉलोनी निवासी चित्रांश क्षितिज प्रकाश श्रीवास्तव जो नगर के दवा-व्यवसायी श्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र है संघ लोक सेवा आयोग की कंबाइन डिफेंस सर्विसेज (सी डी यस) की परीक्षा में देश मे दूसरी रैंक हासिल करके जिले व प्रदेश के साथ साथ चित्रांश- समाज का नाम रोशन किया है। चित्रांश क्षितिज के इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे चित्रांश समाज को गर्व है। उनकी इस बेजोड़ सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।💐💐-----------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know