संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी : रवि कुमार 

तेजवापुर /बहराइच। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज पट्टी विद्यालय के कर्मचारी रवि कुमार ने मंगलवार को राहगीरों बाईक सवारों वाहनों से गुजर रहे लोगों को मास्क व साबुन वितरित किया। कोविड - 19 के संक्रमण के प्रति पाठक पट्टी रामगढ़ी,पट्टी बाजार, ठाकुर पुरवा, जगीर  गांवों में जाकर लोगों को माक्स व साबुन वितरित किया और सभी लोगों को माक्स पहनने व शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक किया। रवि कुमार ने बताया कि हमेशा अपने हाथों को साबुन से धोते रहे। घर से निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाये। एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। तभी कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। इस मौके पर शिवा जी पाठक, संतोष पाठक,कपिल पाठक (एडवोकेट), अरविंद कुमार पाठक, रूप नारायन तिवारी, सतीश तिवारी, रवि पाठक, दिलीप पांडे, मेराज, विजय बहादुर मिश्र, आदि लोग भी मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने